भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है. इस दौरान भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ने कहा कि जो कांग्रेस का सच्चा सिपाही है, उन्हीं को प्रत्याशी बनाया जाएगा. वहीं गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस जन एक हैं और एक रहेंगे और पंचायत राज चुनाव में फतह हासिल करेंगे.
भीलवाड़ा में पंचायती राज चुनाव का आगाज हो चुका है. दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं भाजपा व कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में पर्यवेक्षक भेज रही है. वहीं भीलवाड़ा के आसींद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष मेवाड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र आसींद में 3 पंचायत समितियां हैं. बदनोर नई पंचायत समिति का गठन हुआ है. जहां आसींद में एससी (महिला), बदनोर में ओबीसी (महिला) और हुरडा के अंदर जनरल सीट है. हमने तीनों पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन-तीन पर्यवेक्षक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें.गुर्जर आंदोलन: नीरज के पवन वार्ता करने के लिए पहुंचे पीलूकापुरा