राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मणिशंकर अय्यर का पाक में दिया गया बयान देश द्रोहिता का सबसे बड़ा उदाहरण : पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर - मणिशंकर अय्यर

पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की ओर से पाकिस्तान के लाहौर में दिए गए कथित देश विरोधी बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने पलटवार किया है. गुर्जर ने कहा कि अय्यर ने असंवैधानिक कार्य किया है और इसको लेकर उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

भीलवाड़ा की खबर, Mani Shankar Iyer, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर
मणिशंकर अय्यर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान में दिया विवादित बयान

By

Published : Jan 15, 2020, 11:45 PM IST

भीलवाडा.कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की ओर से पाकिस्तान के लाहौर में दिए गए देश विरोधी बयान पर अब अन्य राजनेताओं में गुस्सा फूट गया है. भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने असंवैधानिक और अराष्ट्रीय कार्य किया है, जिसकी मैं निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि अय्यर को देश से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इनका यह बयान देश द्रोहिता का सबसे बड़ा उदाहरण है.

मणिशंकर अय्यर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान में दिया विवादित बयान...

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि मणिशंकर अय्यर को मैं पुराने समय से जानता हूं, जब मैं राज्य में पंचायत राज मंत्री था तब वह केंद्र में मंत्री थे. उन्होंने कहा कि उस समय के मणिशंकर अय्यर और इस समय के मणिशंकर अय्यर में बहुत फर्क है. गुर्जर ने कहा कि उस समय ऐसा नहीं लगता था कि यह राष्ट्रद्रोहिता की बातें करेंगे. उन्होंने कहा कि 'आज जो पाकिस्तान में जाकर भारत की निंदा की, भारत में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, भारत में पिछले कुछ दिनों से जो कुछ हो रहा है वह गलत है.' ऐसा बयान देना गलत है.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव के बाद बिजली कंपनियों के आला पदों पर दिखेंगे कई नए चेहरे

कालूलाल गुर्जर ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर जो धरना चल रहा है, अय्यर ने उसका समर्थन किया और उनको उकसाया वह भी गलत है. गुर्जर ने कहा कि इसको लेकर मणिशंकर अय्यर को देश से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details