भीलवाड़ा. दबंगों से परेशान परिवार ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात दो बदमाशों ने तलवार से लैस होकर उनके मकान में घुसकर न केवल रुपये मांगे, बल्कि उनके पति व बेटे के साथ मारपीट कर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले को लेकर पीड़िता अपने पति और और बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षत के समक्ष पेश हुई.
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि गुरुवार रात 3 व्यक्ति तलवार लेकर उसके मकान में घुस आए और हफ्ता मांगा. विरोध करने पर दबंगों ने कहा कि वे हर माह ऐसे ही हफ्ता लेने आएंगे. राशि देने से मना करने पर महिला से अभद्रता की. बचाव में आए पति से भी मारपीट की. छोटे बेटे को थप्पड़ मारा, जिससे वह बेहोश हो गया. आरोपितों ने धमकी दी कि तुम्हें मारने की सुपारी हमें मिली है. आरोपितों ने कहा कि हफ्ता राशि हर माह देते रहना, वरना जान से खत्म कर देंगे.