भीलवाड़.जिले की पुलिस ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की है. जिससे "आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय" के स्लोगन को और मजबूत करने के लिए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर ने इस पहल की शुरूआत की है. साथ ही जिले में कार्यरत तमाम पुलिसकर्मियों की अपराधी से मिलीभगत की सूचना अगर आमजन को मिलती है तो वह तत्काल वह शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर को व्हाट्सएप औ ईमेल के जरिए कर सकता है.
उस शिकायत को जिला पुलिस अधीक्षक खुद मॉनिटरिंग करेंगे. शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. शिकायत पर संबंधित पुलिसकर्मी की जांच करवाने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर द्वारा उस पुलिसकर्मी पर ठोस कारवाई की जाएगी. वहीं कोटा में गैंगस्टर के साथ पुलिसकर्मी से मिलीभगत उजागर होने के बाद भीलवाड़ा पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं.