भीलवाड़ा. हाल ही में श्रीगंगानगर से स्थानांतरित होकर भीलवाड़ा आए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदान ने कलेक्ट्रेट सभागार में पहली साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली है. बैठक में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आम जनता के काम समय पर हो और तय समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले. इसके लिए सुनिश्चित कार्य किया जाए नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. साथ ही उन्होंने बैठक में अधिकारियों को कहा कि आपस में एक विभाग के अधिकारी दूसरे विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें और बहानेबाजी से बचें. इस दौरान अवैध बजरी दोहन, बिजली, पानी, मनरेगा पर उन्होंने समस्त अधिकारियों से चर्चा करते हुए अवैध बजरी दोहन पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं.