राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर 'मेरा परिवार- मैं जिम्मेदार' अभियान की शुरुआत - my family my responsibility

भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलेवासियों में कोरोना जागरूकता को लेकर 'मेरा परिवार, मैं जिम्मेदार' पोस्टर का विमोचन किया. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिलेवासियों को अपने परिवार की चिंता करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए.

भीलवाड़ा की खबर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर मेरा परिवार मैं जिम्मेदार कोरोना को लेकर जागरुकता Bhilwara news    Bhilwara District Collector    Responsible for my family  Awareness of corona
कलेक्टर ने 'मेरा परिवार मैं जिम्मेदार' पोस्टर का किया विमोचन

By

Published : Sep 19, 2020, 12:49 PM IST

भीलवाड़ा.कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान का प्रारम्भ किया है. 'मेरा परिवार-मैं जिम्मेदार' नामक अभियान का जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने पोस्टर विमोचन कर शुभारंभ किया. अभियान के तहत आम आदमी को स्वयं और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान भी उपस्थित रहे.

अभियान की शुरुआत करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह सचेत है. लेकिन आम आदमी से जागरूक रहते हुए स्वयं और परिवार के बचाव की अपेक्षा की जाती है. यह अभियान आमजन को अपने और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों की जानकारी उपलब्ध कराएगा. शहर के मुख्य स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, जिन पर अभियान से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की जा रही है. साथ ही पोस्टर्स के माध्यम से भी यह जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और स्वयं सेवकों की दी गई ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी

सीएमएचओ ने बताया कि युवा वर्ग के बाहर घूमने फिरने की आदत से संक्रमण में तेजी आई है. युवाओं को अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए संक्रमण से बचाव के प्रयास करने चाहिए. घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और आयुष विभाग की गाइडलाइन की पालना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details