भीलवाड़ा.शहर के सुभाष नगर स्थित कच्ची बस्ती में निशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया. जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर परामर्श देने का कार्य किया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ही ब्लड की भी जांच की गई. अब तक इस शिविर में 200 रोगियों ने परामर्श का लाभ लिया.
सुभाष नगर डिस्पेंसरी इंचार्ज बिंदिया कुमारी ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से आउटरीच कैंप रखा गया है. जिसमें गर्भवती महिलाओं और मौसमी, हार्ट, शुगर संबंधित बीमारियों की जांच कर रोगियों को दवाइयों का वितरण किया गया और जो अस्पताल में रोगियों का इलाज किया जाता है. वहीं एक ही छत के नीचे इलाज यहां निशुल्क दिया जा रहा है.