राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में 200 रोगी हुए लाभान्वित - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 200 रोगियों की जांच कर वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा उन्हे परामर्श कर दवाइयों का का वितरण किया गया. वहीं प्रदेश में फैल रहे डेंगू मलेरिया को लेकर कैंप में आने वाले रोगियों को डेंगू से बचाव की जानकारी भी दी गई.

Outreach Camp Bhilwara, आउटरीच कैंप भीलवाड़ा

By

Published : Oct 23, 2019, 1:23 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के सुभाष नगर स्थित कच्ची बस्ती में निशुल्क आउटरीच कैंप लगाया गया. जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर परामर्श देने का कार्य किया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के साथ ही ब्लड की भी जांच की गई. अब तक इस शिविर में 200 रोगियों ने परामर्श का लाभ लिया.

निशुल्क आउटरीच कैम्प में 200 रोगी हुए लाभान्वित

सुभाष नगर डिस्पेंसरी इंचार्ज बिंदिया कुमारी ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सुभाष नगर डिस्पेंसरी की ओर से आउटरीच कैंप रखा गया है. जिसमें गर्भवती महिलाओं और मौसमी, हार्ट, शुगर संबंधित बीमारियों की जांच कर रोगियों को दवाइयों का वितरण किया गया और जो अस्पताल में रोगियों का इलाज किया जाता है. वहीं एक ही छत के नीचे इलाज यहां निशुल्क दिया जा रहा है.

पढ़ें- उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में LHB कोच लगने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

प्रदेश में फैल रहे डेंगू, मलेरिया के चलते यहां पर आने वाले रोगियों को डेंगू से बचाव की जानकारी भी दी गई. रोगियों को प्रेरित किया गया कि वह किसी भी जगह पर खुला पानी ना छोड़े. जिससे कि डेंगू मच्छर के लारवा उनमें ना पनप सके और उन्हें समय रहते उन्हें खाली करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details