भीलवाड़ा.भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते (DM Shivprasad M Nkate) को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों और आमजन की समस्याओं का समाधान करने की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने कहा कि 15 जनवरी 2021 से पटवारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जिसके कारण आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को भूमि संबंधित रिकॉर्ड, फसल बीमा और केसीसी के साथ ही कृषि कनेक्शन करवाने में दिक्कत आ रही है.
पढें:भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज बारिश तो कहीं गिरे ओले
दूसरी तरफ छात्रों के भी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. इसको लेकर बुधवार को किसान मोर्चा की ओर से जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया है. हमने कलेक्टर नकाते को ज्ञापन देकर मांग की है कि जब तक पटवारियों और सरकार के बीच समझौता नहीं हो जाता तब तक आम जनता के कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएं.
सीकर में महंगाई के विरोध में रोड़वेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
जिले में बढ़ती महंगाई समेत वेतन विसंगति और सातंवे वेतन का लाभ न मिलने के विरोध में राजस्थान राज्य रोडवेज कर्मचारी यूनियन सीटू ने राज्य के सभी आगारों पर धरना शुरू किया है. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार काफी लंबे समय से आश्वासन देते हुए केवल गुमराह कर रही है. मागों की सुनवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में धरना शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक मांगें नहीं मानेगी तब तक धरना जारी रहेगा.
रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव सिंह ने बताया कि वेतन समय पर मिलने, सातवें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने और सेवानिवृत कर्मचारियों को परिलाभों का बकाया भुगतान प्रदान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरु किया गया है.