राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्शन में बीजेपी विधायक, निर्देश के बाद अवैध कोयले की भट्टियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई - Latest news of rajasthan

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया ने सहाड़ा विधान क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अवैध कोयले की भट्टियों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं. विधायक के निर्देश के बाद प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर गुरुवार को कार्रवाई की.

अवैध कोयले की भट्टियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई
अवैध कोयले की भट्टियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 4:09 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सत्ताधारी नवनिर्वाचित विधायक एक्शन में नजर आ रहे हैं. भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया ने सहाड़ा विधान क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही कोयले की भट्टियों को ध्वस्त करने के निर्देश के बाद प्रशासन एक्टिव हो गया है.

विधायक के निर्देश के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाया. कार्रवाई के दौरान मोके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व आमजन मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-Minor Gangraped and Burnt Case : मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

प्रशासन ने अवैध भट्टियों पर की कार्रवाई : सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया ने दो दिन पूर्व ही विधानसभा क्षेत्र के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी को क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद गुरुवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की रामपुरिया ग्राम पंचायत के रायड़ा गांव में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टी को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. इस दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे. सहाड़ा से विधायक लादू लाल पितलिया ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से कोई भी गतिविधि संचालित नहीं होगी, नियमों के साथ ही काम किया जाएगा, क्योंकि जनता ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उस विश्वास के साथ मैं धोखा नहीं कर सकता.

भट्टी कांड मामला रहा था सुर्खियों में :भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने का मामला देश भर में सुर्खियों में रहा था. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया था और जिला प्रशासन ने भी जिले में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टी को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई जगह वर्तमान में कोयले की भट्टी संचालित हो रही हैं, ऐसे में अब नवनिर्वाचित विधायक आमजन को राहत देने के लिए काम में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details