बाड़मेर.8 माह पुराने हेरोइन व नकली नोट तस्करी के मामले में बाड़मेर पुलिस ने फरार चल रहे आठवें आरोपी शौकत अली को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल प्रेम प्रकाश मय टीम ने 8 माह पुराने हेरोइन व नकली नोट तस्करी के मामले मे शौकत अली उर्फ बबल खा निवासी एहसान का तला सेड़वा को गिरफ्तार किया है.
पाकिस्तान से आई नकली नोटों व हेरोइन की खेप मामले मे फरार आरोपी गिरफ्तार उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में हेरोइन व नकली नोट तस्करी का मामला दर्ज है और काफी समय से यहां पर आ रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:सस्ते डॉलर के नाम पर ठगी प्रकरण: राजधानी में 20 लाख रुपये ठग कर बदमाशों ने मौज-मस्ती में उड़ाया
गौरतलब है कि अगस्त 2020 मे बाड़मेर शहर की एक बैंक में किस्त जमा करने आए एक युवक के पास 500-500 के नकली नोट बरामद हुए थे. जिसके बाद बाड़मेर पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की, तो पुलिस को 6.50 लाख रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद करने की बड़ी सफलता हाथ लगी थी. मामले में चार-पांच दिन बाद आरोपियों के कब्जे से 2.740 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए थे. जांच में खुलासा हुआ था कि 8 माह में दो बार 12 लाख के नकली नोट और 4 किलो हेरोइन पाक तस्कर रोशन खान ने तारबंदी के ऊपर से भारत में फेंकी थी. पूर्व में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. अब पुलिस ने आठवें फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है.