राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सरपंच चुनाव में आधी आबादी का दबदबा, 54 प्रतिशत महिलाओं ने मारी बाजी

भीलवाड़ा में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव समाप्त हो गया है. इस बार पंचायत चुनाव में महिलाओं ने बाजी मारी है.

bhilwara news, भीलवाड़ा पंचायत चुनाव, राजस्थान न्यूज, rajasthan panchyat election 2020
पंचायत चुनाव में महिलाओं का दबदबा

By

Published : Feb 3, 2020, 10:36 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के पंचायत राज चुनाव के तीन चरणों के चुनाव में महिलाओं का ज्यादा कब्जा रहा. वैसे तो महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण है लेकिन इस बार 50 प्रतिशत से भी ज्यादा महिलाएं गांव की मुखिया चुनी गई.

पंचायत चुनाव में महिलाओं का दबदबा

हाल ही में हुए जिले में पंचायत राज चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सरपंच चुनी गई, जो घर के साथ अब सरपंच की कुर्सी भी संभालेगी. पंचायत राज चुनाव में महिलाओं का आरक्षण 50 फीसदी है. मतलब इतनी सरपंच महिलाएं बनने तय थी.

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020: बूंदी के देलूंदा में शांतिपूर्वक मतदान जारी, सुनिए लोगों ने क्या कहा...

इसके अलावा अनारक्षित सीट जिसमें कोई भी चुनाव लड़ सकता है, उस पर भी महिलाओं ने भाग्य आजमाया और अपनी जीत दर्ज की. लिहाजा, 54 प्रतिशत महिलाएं पंचायतों का मुखिया बनने में सफल रहीं.

पंचायत नाम पंचायत संख्या पुरुष सरपंच महिला सरपंच
शाहपुरा 39 18 21
कोटड़ी 33 17 16
बनेड़ा 26 11 15
रायपुर 22 10 12
बिजौलिया 22 11 11
करेड़ा 24 12 12
सहाड़ा 28 13 15
मांडलगढ़ 29 13 16
जहाजपुर 38 17 21
कुल 261 261 139

जिले के तीन चरणों में 9 पंचायत समितियों में 261 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चुनाव हुए. जिसमें से 122 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पुरुष और 139 ग्राम पंचायत मुख्यालय की महिला सरपंच चुनी गई. वहीं ज्यादातर महिला सरपंच गृहणी है. कोई महिला खेती-बाड़ी तो कोई पशुपालन का काम करती हैं. अब ये महिलाएं घर के साथ गांव की मुखिया के रूप में सरपंच की कुर्सी भी संभालेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details