भीलवाड़ा. जिले में मंगलवार को दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों की बैठक बुलाई. कलेक्टेर ने कोरोना मामले में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई लेकिन चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण कोरोना संक्रमण पर रोक लगी. वहीं मंगलवार को जिले के करेड़ा क्षेत्र के दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों युवक पिछले दिनों सूरत से करेड़ा आए थे. दोनों युवकों को रिपोर्ट आने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. भीलवाड़ा के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने कहा कि ये दोनों होम क्वॉरेंटाइन थे. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.