राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: स्कूल अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत - 14 दिन की न्यायिक हिरासत

भीलवाड़ा में सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि कार्यालय में निजी स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने उनसे मारपीट की. जिसके बाद मंगलवार को आरोपी की कोर्ट में पेशी हुई. जहां न्यायधीश ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का फैसला सुनाया.

भीलवाड़ा की खबर, 14 days judicial custody
कोर्ट में पेशी के लिए जाता हुआ आरोपी

By

Published : Mar 3, 2020, 11:23 PM IST

भीलवाड़ा. निजी स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा की गिरफ्तारी के बाद आज मंगलवार को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां आज आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

मारपीट करने वाले आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बता दें कि निजी स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा से उनके कार्यालय में अभद्र व्यवहार कर राजकार्य में बाधा डाली थी.

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक स्वागत पांड्या ने बताया कि सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि कार्यालय में निजी स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने उनसे मारपीट की. जिसके बाद बयान के आधार पर मामला दर्ज करवाया गया.

पढ़ें:भीलवाड़ा: मुख्य शिक्षाधिकारी और स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी, मामला दर्ज

साथ ही सीडीईओ राधेश्याम शर्मा का मेडिकल भी करवाया गया. वहीं मंगलावार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां न्यायधीश ने उसे 3 मार्च से 17 मार्च 2020 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का फैसला सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details