राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी बेहद घटिया- विश्वेंद्र सिंह - कांग्रेस

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान की मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने निंदा की है. उन्होंने कहा है पूर्व पीएम पर इस टिप्पणी से घटिया बात और कोई नहीं हो सकती.

विश्वेंद्र सिंह, देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री

By

Published : May 6, 2019, 1:57 PM IST

भरतपुर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर-1' कहने पर राजस्थान के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है की पीएम का यह बयान बेहद शर्मनाक है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री पर पीएम मोदी के बयान की निंदा की

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. भरतपुर शहर के पक्का बाग स्थित मतदान बूथ पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मतदान को संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस के जीत होने की बात कही. वहीं मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि अपने भाषण में स्वर्गीय राजीव गांधी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो बयान दिया है उससे अधिक घटिया बात कुछ भी नहीं हो सकती.

बता दें कि विश्वेन्द्र सिंह की भरतपुर लोकसभा सीट पर अच्छी पकड़ है. यहां सबसे ज्यादा 4.85 लाख जाट मतदाता हैं. साथ ही 2008 में इस सीट पर परसीमन से पहले यहां के पूर्व राज परिवार के सदस्य ही जीतते रहे हैं. जिनमें खुद विश्वेन्द्र सिंह तीन बार सांसद रहे. उनकी पत्नी दिव्या सिंह, चचेरी बहन के कृष्णेन्द्र कौर दीपा, पिता महाराजा बृजेंद्र सिंह, चाचा गिरिराज शरण सिंह सांसद रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details