राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - aggerssion

भरतपुर जिले के कैथवाडा कस्बे में आए दिन हो रहे हैं विद्युत तार टूटने की वजह से हादसे हो रहे हैं.लेकिन फिर भी विद्युत विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है. ग्रामीणों द्वारा विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई है. फिर भी विद्युत विभाग अधिकारी क्षतिग्रस्त पोल को नहीं बदल रहे जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

damaged electric pole

By

Published : Aug 12, 2019, 3:40 AM IST

भरतपुर. जिले के कैथवाडा कस्बे में करीब एक माह से 11 हजार केवी का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है. जिसे बदलवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है.

क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को लेकर प्रदर्शन

जिसके बाद भी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.जिसे लेकर आज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.स्थानीय ग्रामीण अजरू खान ने बताया कि कैथवाडा के हाजी बास मैं करीब एक माह से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है. जिसे बदलवाने के लिए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंशुमान सिंह सहित सभी कर्मचारी अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत करा दिया गया हैं. कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल को नहीं बदला गया है.

पढ़ेंःभरतपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी का किया औचक निरक्षण...पाई कई खामियां

जिसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आज जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जब इस संदर्भ में विद्युत विभाग अधिकारियों से कैमरे के सामने जानकारी जानना चाहा तो वह सब किसी भी तरह के जवाब देने से बचते नजर आए. और यह कहकर पल्ला झाड़ दिया की शीघ्र ही क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलवा दिया जाए.

पढ़ेंःभरतपुर में रेलवे स्टेशन पर खड़े टावर वैगन में लगी आग...करोड़ों के नुकसान की संभावना

वहीं ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग अधिकारियों पर आरोप लगाया गया कि जब वह विद्युत विभाग अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो वह यह कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं कि हमारे पास विद्युत पोल लगाने की मशीन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details