राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में विजिलेंस टीम ने अवैध ट्रांसफार्मर किया जब्त, लगाया 17 लागों पर 5.5 लाख का जुर्माना - विद्युत विभाग की कार्रवाई

विद्युत विभाग की सतर्कता टीम ने शुक्रवार सुबह डीग शहर सहित क्षेत्र के कई गांवों में छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने एक अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. साथ ही विद्युत चोरी के आरोप में 17 लोगों पर 5 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

Deeg news, Vigilance team seized illegal transformer, electricity department action
डीग में विजिलेंस टीम ने अवैध ट्रांसफार्मर किया जब्त

By

Published : Oct 31, 2020, 9:27 AM IST

डीग (भरतपुर). अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली विभाग को चपत लगाने वालों पर शिकंजा कसते हुए विद्युत विभाग की सतर्कता टीमों ने शुक्रवार सुबह डीग शहर सहित क्षेत्र के कई गांवों में छापेमार कार्रवाई कर एक अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया है. साथ ही 17 विद्युत चोरों के खिलाफ 5 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं विद्युत चोरी निरोधक दस्ते के साथ विद्युत सतर्कता टीमों की कार्रवाई की खबर आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई.

कार्यवाहक सहायक अभियंता कृष्णवीर सिंह ने बताया कि लंबे समय से कुछ गांवों में सिंगल फेज विद्युत आपूर्ति के समय बिजली चोरों की ओर से सिंगल फेज के अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर चोरी करने की आ रहीं शिकायतों के बाद शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता रामखिलाड़ी मीणा के निर्देशन में टीमें गठित कर कस्बा सहित गांव जीवनवास, जाटौलीथून, नरायना कटता आदि गांवों में छापेमारी कर एक अवैध रूप से निर्मित ट्रांसफार्मर को जब्त कर 17 लोगों पर साढ़े पांच लाख रुपए का जुर्माना किया गया है. वहीं इस मामले की विद्युत थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 39 RAS अधिकारियों का तबादला, 3 APO

अधिशासी अभियंता वीडी गोयल ने बताया कि अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर की जा रही चोरी के कारण एक फेज पर अत्यधिक लोड आने के कारण विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही थी. साथ ही बार-बार 11केवी के विद्युत तार टूट रहे थे, जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी. जुर्माना राशि जमा कराने के नोटिस जारी किए गए हैं. राशि जमा नहीं कराने की स्थिति में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी. टीम में अधिशासी अभियंता विजिलेंस जीएल गुप्ता, सहायक अभियंता हरिकिशन मीना, कनिष्ठ अभियंता भीमसिंह, अमित कुमार, आकाश त्रिमूति, मीरा यादव सहित विद्युत थाना प्रभारी नवल सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details