राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: फायरिंग में मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, शव लेने से इनकार - Firing in bharatpur

भरतपुर जिले के कामां में फायरिंग में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने बस स्टैंड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. कई घंटों की समझाइश के बाद परिजनों ने जाम खोला. बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने जीजा-साले पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें जीजा की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Rajasthan news,  death in firing
फायरिंग में मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

By

Published : Aug 29, 2020, 4:13 PM IST

कामां (भरतपुर).पहाड़ी कस्बे के बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने जीजा-साले पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में जीजा की मौत हो गई थी. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को बस स्टैंड पर जाम लगा दिया. परिजनों ने मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद कई घंटों तक बस स्टैंड पर जाम लगा रहा. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया, जिसके बाद परिजन जाम खोलने को राजी हुए.

शुक्रवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने जीजा-साले पर फायरिंग कर दी थी

पढ़ें-कामांः पहाड़ी बस स्टैंड पर ताबड़तोड़ फायरिंग में जीजा की मौत, साला गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को बदमाशों ने पहाड़ी बस स्टैंड पर जीजा-साले के साथ लूट करने की कोशिश की. जिसमें सफल नहीं होने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में जीजा की मौके पर ही मौत हो गई और साला घायल हो गया. घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि फायरिंग की ये घटना पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर हुई है. जिसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गई हैं.

पढ़ें-भरतपुर में खनन माफिया के हौसले बुलंद, थाने के अंदर पुलिसकर्मी को की कुचलने की कोशिश

शनिवार को परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बस स्टैंड पर जाम लगा दिया. परिजनों की कहना है कि वारदात के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी, लूटपाट की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों को रोक पाने में सफल नहीं हो पा रही है. जाम के बाद बस स्टैंड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. कामां सीओ प्रदीप यादव ने परिजनों से बातचीत की. जिसके बाद जाम को खुलवाया गया. प्रदर्शन को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details