भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में टोल पर तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर बयाना सीओ दिनेश यादव ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने ब्रह्मबाद टोल पर हमला कर दिया. बदमाशों ने टोलकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया था. टोल पर तोड़फोड़ भी की गई है. पीड़ितों ने मोबाइल और कैश लूट की भी जानकारी दी है. घटना के संबंध में बयाना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टोल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा राही है.
शनिवार रात को हुई घटना की सूचना मिलते ही बयाना और रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना में दो टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले तो बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को भरतपुर रेफर कर दिया. घटना के दौरान फायरिंग होने की भी सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि घटना में दो टोलकर्मी घायल हुए थे, लेकिन पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश की जा रही है.