राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: मरीज की मौत होने पर परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा. गेट के सीसे तोड़े - death of the patient

भरतपुर में बुधवार को एक महिला की मौत हो गई. दरअसल, महिला की मौत एक निजी अस्पताल में हुई और उसके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने परिजनों को महिला से नहीं मिलने दिया. जब उसकी मौत हुई तब जानकारी दी.

भरतपुर की खबर, bharatpur latest news, महिला की मौत, रुदावल थाना इलाका

By

Published : Nov 6, 2019, 4:09 PM IST

भरतपुर.जिले में बुधवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल के गेट के सीसे फोड़ डाले. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

मरीज की मौत होने पर परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

मामला कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल का है. जहां पेट दर्द के बाद एक महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिसे आईसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया गया. लेकिन, परिजनों को मरीज से नहीं मिलने दिया गया. बाद में सूचना दी की मरीज की मौत हो गयी है. जिससे नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

जानकारी के मुताबिक रुदावल थाना इलाके के गांव बसई निवासी व्यक्ति श्याम बाबू अपनी पत्नी शीला देवी को पेट दर्द की शिकायत के बाद दो दिन पहले एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. लेकिन, परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे अस्पताल वालों ने 3 लाख रुपये जमा करा लिए हैं. महिला मरीज को आईसीयू में भर्ती कर लिया. लेकिन, कई बार गुहार लगाने के बाद भी परिजनों को मरीज से नहीं मिलने दिया गया.

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: 1984 के सिख दंगे में लाशों के ढेर पर पांव रखकर बहनोई की लाश ढूंढने वाले 'अवतार' को आज भी सरकार से मदद की दरकार

जबकि परिजन मरीज को उच्च इलाज के लिए जयपुर ले जाना चाहते थे. मगर अस्पताल के चिकित्सकों ने नहीं जाने दिया अगर मरीज को जयपुर ले जाने दिया होता तो आज मरीज की जान बच सकती थी. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और मरीज शव को लेकर अपने गांव चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details