राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: लूट के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - एक युवक घायल

भरतपुर में 4 अज्ञात बदमाशों ने 2 युवकों को अपना निशाना बनाया. जानकारी के मुताबिक भट्टू और नोमान नाम के युवक अपने घर लौट रहे थे. इसी समय रास्ते में बदमाशों ने उनसे लूट की कोशिश की और विरोध करने पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है.

भरतपुर की खबर, rogues shot young man
कामां पुलिस थाना

By

Published : Feb 25, 2020, 6:49 PM IST

भरतपुर. जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव ऊदाका में सोमवार देर रात कुछ लुटेरों ने बाइक सवार दो युवकों के साथ लूट करने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही युवक ने बदमाशों को रोकना चाह तभी बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति के सीने पर गोली लग गई.

भरतपुर में अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक भट्टू (जीजा) और नोमान (साला) किसी काम से लौटकर अपने घर उदाका जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में दोनों को 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 युवक मिले. जिन्होंने उनसे लूट की कोशिश की. जैसे ही एक युवक ने बदमाशों को रोकना चाहा, तभी बदमाशों ने दोनों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद एक युवक अपनी जान बचाने के लिए पास के खेत में छिप गया और दूसरे को गोली लग गई.

पढ़ें:भरतपुरः अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, बंदूक भी जब्त

वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. बादमाशों के जाने के बाद खेत में छिपे युवक ने गोली लगे युवक को कामां अस्पताल पहुंचाया. लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details