राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत... दूसरा गंभीर घायल - accident in Kaman Bharatpur

कामां पहाड़ी रोड पर देवी गेट तिराहे के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Truck crushes bike rider, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
भरतपुर में हादसा

By

Published : Jan 28, 2021, 11:11 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां पहाड़ी रोड पर देवी गेट तिराहे के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से घायल को एंबुलेंस से कामां अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.

भरतपुर में हादसा

कामां थाने पर तैनात एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पथवारी निवासी (50) जर्मन पुत्र मोहर सिंह यादव और कजौड़ी पुत्र छोटे लाल यादव निवासी गांव पथवारी एक ही बाइक पर सवार होकर कैथवाड़ा से वाया कामां होकर अपने गांव पथवारी लौट रहे थे. इसी दौरान कामां पहाड़ी मार्ग पर देवी गेट तिराहे के निकट सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में जर्मन यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कजोड़ी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें:AK-47 से फायरिंग कर पपला को छुड़ा ले गए थे साथी...डेढ़ साल बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया जबकि घायल कजोड़ी यादव का कामां अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने के चलते भरतपुर रेफर कर दिया. ट्रक व बाइक की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार भी कई मीटर दूर जाकर गिरे. हादसे बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोक लिया, जबकि चालक ट्रक को छोड़कर खेतों में भाग गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details