कामां (भरतपुर).कामां पहाड़ी रोड पर देवी गेट तिराहे के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से घायल को एंबुलेंस से कामां अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.
कामां थाने पर तैनात एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पथवारी निवासी (50) जर्मन पुत्र मोहर सिंह यादव और कजौड़ी पुत्र छोटे लाल यादव निवासी गांव पथवारी एक ही बाइक पर सवार होकर कैथवाड़ा से वाया कामां होकर अपने गांव पथवारी लौट रहे थे. इसी दौरान कामां पहाड़ी मार्ग पर देवी गेट तिराहे के निकट सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में जर्मन यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कजोड़ी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.