भरतपुर. बीते दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ब्रिटिश पार्लियामेंट में दिए गए बयान के बाद भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी के भीतर ही राहुल गांधी को कांग्रेस नेता घेरने लगे हैं. राहुल गांधी की ओर से लंदन में कही बातों को लेकर गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने तीखे वार किए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को घेरा है. अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि विदेश में देश का अपमान करने वाले राहुल गांधी एंटी नेशनल हैं. यदि साउथ कोरिया और चीन की तरह मोदी सरकार की पॉलिसी होती, तो राहुल गांधी विदेश में तो क्या देश में भी नहीं बोल पाते. अनिरुद्ध के पोस्ट ने सियासत को हवा दे दी है.
अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट पर लोगों के लगातार कमेंट आ रहे हैं. बीते दिनों ब्रिटिश पार्लियामेंट राहुल गांधी ने बयान दिया था कि भारत के पार्लियामेंट में माइक बंद कर दिए जाते हैं. अनिरुद्ध सिंह ने इस पर कमेंट करते हुए ट्वीट किया कि 'वह झक्की सिरफिरा (बॉन्कर्स) हो गया है, जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करता है'. अनिरुद्ध सिंह ने सख्त लहजे में अपनी बात कही. उन्होंने एक पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि शायद (राहुल गांधी) वह इटली को ही अपनी मातृभूमि मानते हैं, अगर साउथ कोरिया और चीन की तरह मोदी सरकार की पॉलिसी होती, तो राहुल गांधी विदेश तो क्या देश में भी नहीं बोल पाते.