डीग (भरतपुर). डीग को जिला बनवाने के बाद सोमवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे. प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चांदी का मुकुट एवं 51 किलो की माला व साफा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि डीग के जिला बनने से यहां चहुंमुखी विकास होगा.
इस अवसर पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डीग जिला बनने से कितना फायदा होगा, किसी को यह अंदाजा भी नहीं है. अब डीग जिला बनने से पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे और विकास में भी पंख लगेंगे. सरकारी योजनाओं का जन-जन तक पहुंचने से आमजन को लाभ मिलेगा. डीग जिला बनने से जिले में करीब 1 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इसके अलावा तेजी से आर्थिक बदलाव तथा विकास होगा.
पढ़ें:मंत्री विश्वेंद्र सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली गई तबादले की डिजायर, कार्यालय सहायक ने दर्ज कराया मामला
मंत्री सिंह ने कहा कि डीग को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग थी. यह कार्य भाजपा की सरकार ने नहीं किया. यह कार्य गहलोत सरकार ने किया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जो मैं वायदा करता हूं, वह पूरा करता हूं. मंत्री में नहीं, आप सभी हो. विकास कार्यों में पैसों की कमी नहीं आने दूंगा. आमजन की जन समस्याओं का समाधान करना ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मेरा और आपका 14 पीढ़ियों का रिश्ता है. आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं आपके समक्ष आएंगे.
पढ़ें:भरतपुरः पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे डीग, लोगों ने माला पहनाकर किया स्वागत
अब खुलेगे विभिन्न कार्यालय: विदित है कि डीग में कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस ,जिला परिषद, न्यायालय, रजिस्ट्रार, सर्किट हाउस, पुलिस लाइन, आबकारी, पीडब्ल्यूडी, सूचना एवं जनसंपर्क, रोडवेज, देवस्थान, पर्यटन, पशुपालन, शिक्षा, श्रम, नागरिक, केंद्रीय विद्यालय, नेहरू युवा केंद्र सहित करीब 50 विभाग खुलेंगे. इससे तेजी से डेवलपमेंट होगा. सभा के दौरान हरीराम गुर्जर द्वारा ढोला गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर डीग तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी, कुम्हेर एसडीएम वर्षा मीणा, एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह, डीएसपी आशीष कुमार, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर, पशु चिकित्सक डॉक्टर भावना यादव,कुम्हेर पालिका अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, डीग प्रधान शिखा कौरैर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लता खंडेलवाल, सरपंच राजाराम सिनसिनी, सुभाष बाबू बहज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मवीर एडवोकेट, भगवान सिंह कोली सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.