राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के जेवरात पार - Thieves targeted officer's house

भरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद है, चोरों ने गुरुवार को पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए.

Burglary in officer's house, अधिकारी के घर में चोरी
अधिकारी के घर में चोरी

By

Published : Aug 21, 2020, 3:01 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में गुरुवार को चोरों ने पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीना वर्मा के घर को निशाना बनाया. जहां चोर घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए. घटना का पता लगते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, समाजसेवी बीना वर्मा ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से धौलपुर गई हुई थी. जिसके बाद पीछे से चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं शुक्रवार को घर पर काम करने वाली महिला आई तो उसने घर का ताला टूटा हुआ देखा. अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था.

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के घर चोरी

जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी फोन के जरिए बीना वर्मा को दी गई. घर में चोरी होने की सूचना के बाद वह कामां पहुंची, जहां घर की अलमारी से चोर ने सोने का पेंडल सहित चेन, सोने की 4 चूड़ी, 2 सोने की अंगूठियां, सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. सूचना पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ेंःपाली में दिनदहाड़े रेलवे एजेंट की हत्या, सीने और पीठ पर मारी गई 5 गोली

बता दें कि कामां क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन चोर, बदमाशों की ओर से घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया जा रहा है. जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details