कामां (भरतपुर). जिले के कामां पंचायत समिति क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों से अपील भी की गई.
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि, कामा पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को पंचायती राज चुनाव चौथे चरण के संपन्न कराने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जहां अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए मतदान दल 14 मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे. जिसके बाद 15 मार्च को सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक मतदान कराया जाएगा. जिसके बाद मतदान संम्पन्न होने पर मतगणना कराई जाएगी. जिसके बाद 16 मार्च को उपसरपंच के चुनाव में मतदान दल द्वारा संपन्न कराए जाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.