राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की सप्लाई समय पर न होने से नाराज लोगों का प्रदर्शन, जलदाय विभाग कार्यालय के सामने दिया धरना - भरतपुर धरना खबर

पानी की सप्लाई समय पर न होने से नाराज बड़ा मोहल्ला निवासी महिला-पुरुषों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही धरना दिया.

रोड पर ही धरना दिया, Strike on road
रोड पर ही धरना दिया

By

Published : Mar 5, 2020, 3:35 PM IST

कामां (भरतपुर).कस्बे के बड़े मोहल्ला निवासी महिला-पुरुषों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. यह धरना पेयजल सप्लाई समय पर नहीं होने के चलते किया गया है.

जानकारी के अनुसार बड़ा मोहल्ला सहित कई मोहल्लों में रहने वाले महिला-पुरुष चंदन सिंह जाटव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए रोड पर बैठ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर से यातायात काफी समय तक प्रभावित रहा.

पानी की सप्लाई समय पर न होने से नाराज लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी महिला पुरुषों का कहना है कि उन्हें कुछ दिन से पेयजल सप्लाई समय पर उपलब्ध नहीं हो रही है. जिसे लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे आक्रोशित होकर मोहल्ला निवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर, शीघ्र पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने समझाइश कर, शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शांत हुआ.

पढ़ें:विधानसभा में उठा हनीट्रैप का मामला, मंत्री धारीवाल ने दिया ये जवाब

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बड़ा मोहल्ला के पानी सप्लाई हो गया है. जिसकी रिपेयरिंग कराई जा रही है. शीघ्र ही लोगों को पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details