बयाना (भरतपुर). बिड्यारी गांव के भीम नगर में लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. झगड़े के दौरान पथराव हुआ. इस घटना में दोनों ही पक्ष के करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक घायल की हालत गंभीर होने पर भरतपुर के आर्मी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भीम नगर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष राजकुमार और मोहनलाल के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान पथराव भी किया गया. मलीदा जाटव पक्ष का आरोप है, कि दूसरे पक्ष का राजकुमार और अन्य लोग ब्याज को लेकर परेशान करते थे. इसी बात पर विवाद हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के राजकुमार का आरोप है, कि मलीदा जाटव के बेटे राजीव ने पैसे उधार लिए थे. जब पैसे मांगने गए तो मोहनलाल ने गालीगलौज करते हुए फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.