राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बयाना में लेनदेन के विवाद में 2 पक्षों में पथराव और फायरिंग, 6 से ज्यादा घायल - बयाना में विवाद के बाद फायरिंग

बयाना के गांव बिड्यारी में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. झगड़े के दौरान पथराव भी हुआ. जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bharatpur news, dispute in Bayana, विवाद में भिड़े दो पक्ष, बयाना न्यूज
लेनदेन के विवाद में भिड़े दो पक्ष

By

Published : Jan 17, 2020, 9:21 AM IST

बयाना (भरतपुर). बिड्यारी गांव के भीम नगर में लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. झगड़े के दौरान पथराव हुआ. इस घटना में दोनों ही पक्ष के करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक घायल की हालत गंभीर होने पर भरतपुर के आर्मी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

लेनदेन के विवाद में भिड़े दो पक्ष

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भीम नगर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष राजकुमार और मोहनलाल के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान पथराव भी किया गया. मलीदा जाटव पक्ष का आरोप है, कि दूसरे पक्ष का राजकुमार और अन्य लोग ब्याज को लेकर परेशान करते थे. इसी बात पर विवाद हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के राजकुमार का आरोप है, कि मलीदा जाटव के बेटे राजीव ने पैसे उधार लिए थे. जब पैसे मांगने गए तो मोहनलाल ने गालीगलौज करते हुए फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें. भरतपुरः स्कूली बस से कुचलकर बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोकेश को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details