भरतपुर.कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगा है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार जागरूक करने के बावजूद कई दुकानदार नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बयाना कस्बा में नियम विरुद्ध दुकानें खोलने पर चार दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया. वहीं कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 8 लोगों से 11,400 रुपए का जुर्माना भी वसूला.
बयाना कस्बे में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान बयाना में अलग-अलग जगहों पर नियमविरुद्ध चार दुकानें खुली पाई गई. ऐसे में नायब तहसीलदार एवं थाना अधिकारी ने विष्णु मिष्ठान भंडार, यश कलेक्शन, आश्रिका हेयर आर्ट और शिव ट्रेडर्स को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया गया.