राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने चार दुकानों को किया सीज, 11 हजार जुर्माना - bhratpur news

प्रदेश में लगा लॉकडाउन के बादजूद भी दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकानें खोल रहे हैं. जिसपर प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है. भरतपुर में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने 4 दुकानें को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया.

दुकानें सीज
दुकानें सीज

By

Published : May 18, 2021, 4:14 PM IST

भरतपुर.कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगा है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार जागरूक करने के बावजूद कई दुकानदार नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बयाना कस्बा में नियम विरुद्ध दुकानें खोलने पर चार दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया. वहीं कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 8 लोगों से 11,400 रुपए का जुर्माना भी वसूला.

बयाना कस्बे में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान बयाना में अलग-अलग जगहों पर नियमविरुद्ध चार दुकानें खुली पाई गई. ऐसे में नायब तहसीलदार एवं थाना अधिकारी ने विष्णु मिष्ठान भंडार, यश कलेक्शन, आश्रिका हेयर आर्ट और शिव ट्रेडर्स को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया गया.

पढ़ें-भरतपुर : कोरोना की लड़ाई में MLA जोगिंदर सिंह ने विधायक निधि से सवा तीन करोड़ दिए

वहीं कस्बा पटवारी देवीसिंह दमदमा ने बताया कि इसी दौरान लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 8 अलग-अलग लोगों से 11,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने बाजार खुलने का समय निर्धारित किया हुआ है. साथ ही कौन-कौन सी दुकानें खुली रहेंगी और कौन सी नहीं इसके लिए भी मापदंड तय किए गए हैं. बावजूद उसके कुछ दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीके से दुकान खोल रहे हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details