राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर : भरतपुर के कामां में SDM ने अवैध रूप से संचालित लैब को किया सीज - bharatpur

जिले की कामां कृषि उपज मंडी समिति के सामने अवैध रूप से सरसों की परसेंटेज लैब संचालित थी...जिसको उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने एक्शन लेते हुए, मशीन जब्त कर लैब को सीज कर दिया.

अवैध रूप से संचालित परसेंटेज लैब को किया सीज.

By

Published : Apr 23, 2019, 10:53 AM IST

भरतपुर. जिले की कामां कृषि उपज मंडी समिति के सामने अवैध रूप से सरसों की परसेंटेज लैब संचालित थी. जिसकी ईटीवी भारत की खबर दिखाई थी. जिसके बाद उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने एक्शन लेते हुए, कामां थाना पुलिस की मौजूदगी में लैब को सीज कर मशीन जप्त कर ली.

बता दें कि अवैध रूप से संचालित लैब किसानों से प्रीति सैंपल 50 रूपए लेते थे. वहीं जब कुछ किसानों की एक ही सरसों की अलग-अलग परसेंटेज आने को विरोध किया. जिसके बाद लैब संचालक ने किसानों से अभद्रता की. जिसके बाद किसानों ने एसडीएम को शिकायत की.

अवैध रूप से संचालित परसेंटेज लैब को किया सीज.

वहीं उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया लगातार किसानों से निजी लैब की मिल रही शिकायत के बाद पूर्व में ही मंडी सचिव को मशीन जप्त करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद मंडी सचिव की ओर से मामले की गंभीरता नहीं समझी गई. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मशीन जब्त कर सीज कर दी.

अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग व्यक्ति को कुचला

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 स्थित मालाहेड़ा गांव के समीप रविवार रात अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया. जिसके बाद बुजुर्ग के शव से रातभर वाहन गुजरते रहे, जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया.खेड़ली मोड़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात बुजुर्ग व्यक्ति पैदल ही जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.

उन्होंने आगे कहा कि किसी व्यक्ति ने चौकी प्रभारी को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के टुकड़ों को एकत्रित कर बोरे में भरा और सामुदायिक केंद्र भुसावर की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल बुजुर्ग व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details