भरतपुर. जिले की कामां कृषि उपज मंडी समिति के सामने अवैध रूप से सरसों की परसेंटेज लैब संचालित थी. जिसकी ईटीवी भारत की खबर दिखाई थी. जिसके बाद उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने एक्शन लेते हुए, कामां थाना पुलिस की मौजूदगी में लैब को सीज कर मशीन जप्त कर ली.
बता दें कि अवैध रूप से संचालित लैब किसानों से प्रीति सैंपल 50 रूपए लेते थे. वहीं जब कुछ किसानों की एक ही सरसों की अलग-अलग परसेंटेज आने को विरोध किया. जिसके बाद लैब संचालक ने किसानों से अभद्रता की. जिसके बाद किसानों ने एसडीएम को शिकायत की.
वहीं उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया लगातार किसानों से निजी लैब की मिल रही शिकायत के बाद पूर्व में ही मंडी सचिव को मशीन जप्त करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद मंडी सचिव की ओर से मामले की गंभीरता नहीं समझी गई. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मशीन जब्त कर सीज कर दी.