डीग (भरतपुर).जिले के डीग कस्बे की नई सड़क स्थित पंजाब नेशनल बैंक में राजेश नाम का एक युवक डीग थाना क्षेत्र के गांव शयौ पुरा निवासी 3 लाख रुपए जमा कराने आया था. बैंक में भीड़ होने के कारण वह लाइन में लग गया. उसके पीछे एक 15 वर्षीय बच्चा भी लाइन में लगा हुआ था. इस दौरान उस बच्चे ने धीरे-धीरे युवक की बैग की चेन खोली और 3 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया.
इस वारदात के बार में जब युवक ने ब्रांच मैनेजर भगवानदास को बताया तो ब्रांच मैनेजर ने बैंक का मेन गेट बंद करवा दिया और लोगों की तलाशी ली गई तो वहां पर रुपए नहीं मिले. फिर पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे टाउन चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव, कॉन्स्टेबल ओमवीर सिंह और कॉन्स्टेबल अमरचंद ओम प्रकाश ने आरोपी की तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा.
पढ़ें- देसी कट्टे की नोक पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख की लूटपाट कर फरार हुए