भरतपुर. जिले में बुधवार को घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. जयपुर की तरफ से भरतपुर जा रही एक रोडवेज बस में सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसमें बैठी तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. तीनों घायलों को तुरंत आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक महिला और युवक की मौत हो गई. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि टेंपो का चालक मौके से टेंपो छोड़कर भाग गया.
सेवर थाना के हेड कांस्टेबल रूप सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 9.30 बाजे चामड मंदिर के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एक टेंपो पलटा हुआ था. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना में शहर के इंदिरा नगर की रहने वाली 54 वर्षीय राममूर्ति और हेलक निवासी महाराज सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.