राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, महिला और युवक की मौत - Dense Fog in Bharatpur

Road Accident in Bharatpur, राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है.

Road Accident in Bharatpur
Road Accident in Bharatpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 1:38 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

भरतपुर. जिले में बुधवार को घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. जयपुर की तरफ से भरतपुर जा रही एक रोडवेज बस में सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसमें बैठी तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. तीनों घायलों को तुरंत आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक महिला और युवक की मौत हो गई. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि टेंपो का चालक मौके से टेंपो छोड़कर भाग गया.

सेवर थाना के हेड कांस्टेबल रूप सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 9.30 बाजे चामड मंदिर के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एक टेंपो पलटा हुआ था. घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना में शहर के इंदिरा नगर की रहने वाली 54 वर्षीय राममूर्ति और हेलक निवासी महाराज सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें :कार से कुचलकर युवती की हत्या, एक युवक गंभीर घायल, आरोपी फरार

महिला ड्यूटी पर, युवक मजदूरी पर जा रहा था : जानकारी के अनुसार मृतका राममूर्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवर में सहायक के पद पर कार्यरत थी और सुबह टेंपो से ड्यूटी पर स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. राममूर्ति के पति का पहले ही निधन हो गया था. वहीं, हेलक निवासी महाराज सिंह (24) पुत्र नंद किशोर मजदूरी करने गणेश नगर जा रहा था.

इमरजेंसी में नहीं मिला चिकित्सक : जब घायलों को आईबीएम जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया तो यहां पर कोई चिकित्सक नहीं मिला. ऐसे में घायल को आउटडोर में ले जाकर चिकित्सक को दिखाना पड़ा. तब जाकर उसे उपचार मिल पाया. हेड कांस्टेबल रूप सिंह ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद घायल और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

Last Updated : Dec 27, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details