डीग (भरतपुर).बरसाना के मान मंदिर से चलकर श्री राधा रानी ब्रजधाम यात्रा ने राजस्थान सीमा में मंगल प्रवेश किया. वहीं डीग कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में प्रवेश करने पर यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. हालांकि कोरोना के चलते यात्रा में हर साल की अपेक्षाकृत इस बार मात्र 150 यात्री ही शामिल हो सके.
यात्रा प्रभारी महंत रमाकांत शास्त्री ने बताया कि बरसाना के मान मंदिर से विरक्त संत श्री रमेश बाबा की यह यात्रा यात्रा 1988 से लगातार चली आ रही है. जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 15 से 20 हजार यात्री आते हैं. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा परंपरा का निर्वहन करते हुए मात्र 150 यात्रियों को ही अनुमति दी गयी है. वहीं डीग में 5 दिन विश्राम के मौके पर उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार यात्रा में 500 श्रद्धालु बृज चौरासी कोसीय यात्रा कर रहे हैं.