राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : 'हाथी' पर चढ़ कर वाजिब ने पकड़ा 'हाथ'! क्या जनता फिर देगी साथ ?

Rajasthan Congress Third List, नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने वाजिब अली को प्रत्याशी घोषित किया है. वाजिब 2018 में बसपा की टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 9:33 PM IST

भरतपुर.विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम को तीसरी सूची जारी कर दी, जिसमें डीग जिले की नगर विधानसभा सीट से पार्टी ने वाजिब अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वाजिब बसपा की 'हाथी' पर सवार होकर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया था. अब कांग्रेस ने वाजिब पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में देखना यह है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में क्या जानता फिर से वाजिब अली का साथ देकर इतिहास दोहराती है या नहीं.

2018 में 25,467 मतों से चुनाव जीते थे वाजिब :साल 2018 के विधानसभा चुनाव में नगर विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के रूप में वाजिब अली ने कुल 62,644 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. जबकि सपा प्रत्याशी नैम सिंह को 37,177 और भाजपा प्रत्याशी अनीता सिंह तीसरे स्थान पर रही थीं, जिन्हें 34,946 मत मिले थे. ऐसे में वाजिब अली 25,467 मतों से विजयी हुए थे.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Congress Third List : कांग्रेस ने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, धौलपुर से शोभारानी को मिला टिकट, 9 विधायक रिपीट

क्या वाजिब दोहराएंगे इतिहास :नगर विधानसभा सीट पर अब तक संपत सिंह (1985, 1990), माहिर आजाद (1998, 2003) और अनीता सिंह (2008 व 2013) ही दो-दो बार विधायक चुने गए हैं. अगर जनता वाजिब को फिर से मौका देती है तो वो चौथे ऐसे प्रत्याशी होंगे, जो नगर से लगातार दो बार विधायक चुने जाएंगे.

नगर में बीते 10 चुनाव में ये जीते

  1. 2018 में बसपा से वाजिब अली
  2. 2013 में भाजपा से अनीता सिंह
  3. 2008 में भाजपा से अनीता सिंह
  4. 2003 में कांग्रेस से माहिर आजाद
  5. 1998 में बसपा से माहिर आजाद
  6. 1993 में भाजपा से गोपीचंद
  7. 1990 में जेडी से संपत सिंह
  8. 1985 में लोक दल से संपत सिंह
  9. 1980 में आईएनसी (आई) से मुराद खान
  10. 1977 में जनता पार्टी से आदित्येंद्र

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में बदलेगा गहलोत का अंदाज, मोदी, शाह की तर्ज पर बनाई ये रणनीति

त्रिकोणीय मुकाबला :नगर विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं. यहां कांग्रेस प्रत्याशी वाजिब अली, भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेढम के अलावा भाजपा के बागी और आजाद पार्टी के प्रत्याशी नैम सिंह भी मैदान में हैं. नैम सिंह 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनीता सिंह से ज्यादा मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में इस बार के चुनाव में भी नैम सिंह जाट मतदाताओं के अलावा अन्य मतदाताओं का समर्थन हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details