राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से गर्भवती महिला की मौत, एक अन्य महिला और चालक गंभीर रूप से घायल

भरतपुर मे रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से गर्भवती महिला की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य महिला और चालक भी गंभीर रूप से घायल है.

भरतपुर मे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से गर्भवती महिला की मौत

By

Published : Apr 29, 2019, 1:45 AM IST

भरतपुर: जिले के कामां मेवात क्षेत्र के सहसन गांव में रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा. इस हादसे में एक गर्भवती महिला तस्लीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समसू सहित एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जुरहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला जाहिदा की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जुरहरा थाना इलाके का रहने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अपने गांव सहसन जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में दो महिलाएं भी बैठी हुईं थी. अचानक जो ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा. ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक सहित अन्य एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकालकर जुरहरा अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने पर जुरहरा अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. जुरहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details