राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना - पंचायत चुनाव 2020

पंचायत चुनाव का दुसरा चरण बुधवार को आयोजित किया जाना है. जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. भरतपुर जिले में भी बुधवार को सरपंच के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए पोलिंग पार्टियां मंगलरवार को रवाना हुई.

panchayat elections on Wednesday, पंचायत चुनाव द्वितीय चरण
पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

By

Published : Jan 21, 2020, 6:55 PM IST

भरतपुर.नदबई, भुसावर, उच्चैन, कुम्हेर और सेवर कस्बे में बुधवार को सरपंच के लिए मतदान होना है. जिसके लिए मंगलवार पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया. जिसमें पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बल अपने अपने बूथों को संभालेंगे.

जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया कि मतदान दल मंगलवार अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय स्थित एमएसजे कॉलेज से रवाना हुए है. पुलिस विभाग की ओर से शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए सम्पूर्ण जाप्ता लगाया है. जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाप्ता लगाया गया है. जिससे मतदान में कहीं किसी प्रकार का व्यवधान न हो.

पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

प्रथम चरण के चुनाव में हारने वाले प्रत्याशी के समर्थक और जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गये. जिसको देखते हुये पुलिस प्रशासन की ओर से दूसरे चरण और तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिये सुरक्षा के पूर्ण इन्तजाम किये है.

पढ़ें-जयपुर के भैनावास से सरपंच पद के लिए किसी ने नहीं किया नामांकन...ये रहा कारण

डीआईजी लक्ष्मण गौड़ सहित आला अधिकारी चुनाव पर नजर लगाये हुए है. जिससे शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार जिले में निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव संपन्न हो इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details