भरतपुर.नदबई, भुसावर, उच्चैन, कुम्हेर और सेवर कस्बे में बुधवार को सरपंच के लिए मतदान होना है. जिसके लिए मंगलवार पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया. जिसमें पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बल अपने अपने बूथों को संभालेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया कि मतदान दल मंगलवार अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय स्थित एमएसजे कॉलेज से रवाना हुए है. पुलिस विभाग की ओर से शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए सम्पूर्ण जाप्ता लगाया है. जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाप्ता लगाया गया है. जिससे मतदान में कहीं किसी प्रकार का व्यवधान न हो.