कामां (भरतपुर). नाबालिग मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एक युवक को निरुद्ध किया है. मेडिकल चांच रिपोर्ट में युवती के गर्भवती होने की पुष्टि की गई है.
भरतपुर में मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म - दुष्कर्म
भरतपुर में एक मंदबुद्धि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में एक नाबालिग युवक को निरुद्ध किया गया है.
मामला कामां थाना क्षेत्र का है. जहां एक 17 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां की मौत हो चुकी है. घर पर पिता के साथ रहती है. दिन में मजदूरी करने उसका पिता बाहर चला जाता है. आरोप है कि इस दौरान मौका देखकर पड़ोस में रहने वाले एक 14 वर्षीय युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि जब वह जंगल में घास लेने जाती थी, इस दौरान भी वह उसका पीछा करता और मौका पाकर दुष्कर्म करता था.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी जनेश सिंह तंवर ने बताया कि बुधवार को पेट दर्ज की शिकायत पर जब पिता युवती का इलाज कराने अस्पताल लेकर पहुंचा तो जांच के दौरान पता चला की वह गर्भवती है. जिसके बाद युवती ने अपने पिता से आपबीती बताई. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद युवक को निरुद्द कर लिया है. जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है.