भरतपुर (कामां).जिले के कामां थाना क्षेत्र से गत दिनों एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लूट लिया गया था. साथ ही एक इको गाड़ी को चोरी कर लिया गया. मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चोरी की गई इको गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिसका खुलासा थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है.
लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चोरी की गई पिकअप गाड़ी बरामद वहीं, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि गत दिनों कामां थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बोलेरो सवार बदमाश लूट कर ले गए थे. साथ ही कामां कस्बा से घर के बाहर खड़ी एक इको गाड़ी को चोरी कर ले गए. दोनों अलग-अलग मामले कामां थाने पर दर्ज किए गए थे. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.
गठन की गई पुलिस टीमों की ओर से लगातार जगह-जगह दबिश देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित इको गाड़ी को बरामद करने के प्रयास किए और आरोपियों की तलाश की गई. जिसपर पुलिस ने कनवाड़ा नहर के पास अज्ञात हालत में खड़ी इको गाड़ी को बरामद कर लिया. इसी प्रकार लूटे गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को ढोड़ा चोरगढ़ी के पहाड़ से बरामद किया गया है. इसके साथ ही दोनों वाहनों को अलग-अलग पुलिस टीम की ओर से जप्त कर थाने लाया गया है.
पढ़ें:हम चार हैं, CI साहब भी...गाड़ी छुड़ानी है तो 20 हजार से एक रुपये भी कम नहीं, रिश्वतखोर कांस्टेबल का Video Viral
साथ ही आरोपियों की सरगर्मी से पुलिस की तरफ से तलाश की जा रही है. शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र में लगातार चोरी मारपीट लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह विश्नोई ने कामां डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में कई अलग-अलग टीमों का गठन कर रखा है, जो कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. जिससे कि अपराध पर अंकुश लग सके और आरोपी बदमाश सलाखों के पीछे हो सके.