भरतपुर.चाकू की नोक पर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. आरोपी की तलाश पुलिस तीन महीने से कर रही थी. सूचना मिलने पर भरतपुर की भुसावर थाना पुलिस ने जैसलमेर के एक होटल से आरोपी को धर दबोचा.
भरतपुर में रेप का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दरअसल 3 महीने पहले 14 सितंबर को आरोपी ने दिनदहाड़े एक महिला के साथ चाकू की नोक बलात्कार किया और महिला ने जो जेवरात पहन रखे थे उनको लूट लिया. आरोपी ने यही नहीं रूका उसने महिला को पास ही के एक कुएं में फेकना चाहा, पर किसी तरह महिला आरोपी के चंगुल से बचकर भाग छूटी.
पढ़ें: बाइक पर आए लादेन गैंग के बदमाश, अंधाधुंध गोलियां बरसाई और गाड़ियों में आग लगा हो गए फरार
महिला अपनी जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. जिसके बाद ADF सुरेश खिंची ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की लेकिन वारदात के बाद से ही पुलिस छापेमारी कर रही थी. पूरे मामले में आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जैसलमेर के एक होटल में छुपा में है, जिसके बाद दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी भेष बदलने में इतना माहिर था कि उसने तीन महीने तक पुलिस को भ्रमित किए हुए रखा.