कामां (भरतपुर).जिले के कामां कस्बा में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती दिखाते हुए अनावश्यक रूप से घूम रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर बैठे लोगों के चालान काटकर भारी जुर्माना भी वसूल किया गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते कस्बा की सड़कों पर सन्नाटा देखने को नजर आया है. साथ ही डीएसपी प्रदीप यादव भी पुलिस बल के साथ लगातार पूरे दिन कस्बे में गश्त कर लोगों से अपील करते हुए नजर आए.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के चलते मिले उच्च अधिकारियों की निर्देशों के अनुपालन में कामां थाना पुलिस के सहयोग से जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे थे. ऐसे करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को कस्बा के अंबेडकर छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया. साथ ही कामां कस्बा में अनावश्यक रूप से खुली हुई दुकानों के चालान काट कर उन्हें सीज करने की कार्रवाई नगर पालिका प्रशासन की ओर से अमल में लाई गई है.
पढ़ें:भरतपुर : बेवजह घूमने वालों पर चला पुलिस का डंडा...3 दिन में 45 लोगों को किया क्वारेंटीन