कामां (भरतपुर). कामां थाना इलाके में अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने का सिलसिला जारी है. अवैध हथियारों के साथ चार युवकों के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे हैं. आए दिन अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. जिनके सामने पुलिस का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है.
अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल जानकारी के अनुसार कामां इलाके के लेवड़ा, अकाता गांव के बाद अब जुरहरा थाने के सहसन गांव से युवकों के हथियारों समेत फोटो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. हथियारों के साथ दिख रहे यह युवक बदमाश भी बताए गए हैं. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई है.
आपको बता दें कि पहले भी लगातार ब्रज मेवात इलाके में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते रहे हैं. पुलिस के लिए आए दिन हथियारों के साथ वायरल हो रही फोटो चुनौती बने हुए हैं. जिसके बाद भी पुलिस फोटो वायरल करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है और ना ही उनसे अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. जबकि पुलिस के उच्चाधिकारी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वालों के विरुद्ध विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:कोरोना का कहरः जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट
बता दें कि कामां थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है. जिसके तहत अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आमजन में अपराधियों का भय व्याप्त हैं. डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कामां क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की है और अवैध हथियार बनाने वाले भी पकड़े गए हैं. सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद कॉन्स्टेबल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह इन लोगों को चिन्हित कर रहे हैं. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.