भरतपुर.कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 23 वार्डों के पंचायत समिति सदस्य पर लड़ रहे 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं की ओर से ईवीएम में बंद किया जाएगा. 25 वार्डों में से दो वार्ड में निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुने जा चुके हैं. 23 वार्डों में मतदान कराया जा रहा है, जबकि जिला परिषद के लिए कामां पंचायत समिति क्षेत्र के 3 वार्ड में शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
पढ़ें- गांव के दंगल में राठौड़ को अच्छे परिणाम की उम्मीद, कहा- एंटी इनकंबेंसी का मिलेगा फायदा
उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायती राज चुनावों में रविवार को निर्धारित समय पर 120 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ करा दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस जाप्ते के साथ सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रम को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप मतदान कराया जा रहा है. कामां पंचायत समिति क्षेत्र के एक लाख एक हजार 600 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कामां पंचायत समिति क्षेत्र में ज्यादातर मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं, जिस वजह से पुलिस प्रशासन भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ मौजूद है.
दूदू : पंचायत चुनाव का रण