कामां (भरतपुर). कैथवाडा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली (Bharatpur Rape Victim Suicide). भरतपुर सांसद रंजीता कोली गुरुवार को पीड़िता के घर पहुंची, जहां उन्होंने परिवार जनों को संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli demand in rape case) ने कहा कि आज हमारी बेटियों के सम्मान में पूरा हिंदुस्तान खड़ा है लेकिन इस तरह की घटनाएं राजस्थान में बेटियों के साथ आए दिन होती रहती है. हम लोग टेलीविजन और न्यूज देखते हैं तो ज्यादातर यही घटनाएं देखने को मिलती हैं. राजस्थान सरकार से कहना चाहती हूं कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी भी महिला हैं. स्थानीय विधायक भी महिला हैं. यह महिलाओं के बारे में जरूर सोचें और जल्द से जल्द उन दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.