राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच फायरिंग, 6 से अधिक लोग घायल, गांव में पुलिस बल तैनात - राजस्थान न्यूज

कामां के डाबक गांव में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 5 घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Kaman news, राजस्थान न्यूज
कामां में दो पक्षों में फायरिंग

By

Published : Aug 28, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 12:21 PM IST

कामां (भरतपुर).कैथवाड़ा थाने क्षेत्र के गांव डाबक में शुक्रवार सुबह आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए.

कामां में दो पक्षों में फायरिंग

सूचना मिलते ही कैथवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन मौके पर स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया. मौके पर स्थित तनावपर्ण बनी हुई है. कैथवाड़ा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में आपसी कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कैथवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीकरी अस्पताल से कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें.भरतपुरः वाहन खरीद कर बीमा कंपनियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

वहीं गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर गांव में फ्लैग मार्च किया गया. गांव में विवाद की स्थिति ना बढ़ें, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा भी गांव पहुंच गए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

गांव के चारों ओर पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं कुछ लोगों को मौके से हिरासत में लिए जाने की सूचना है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details