राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने किया इंटरलॉकिंग खड़ंजा का लोकार्पण, नगला गांव के लोगों की सुनीं समस्याएं - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

भरतपुर के डीग में रविवार को कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह गांव नगला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंटरलॉकिंग खड़ंजा का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने गांव के लोगों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिसे हटवाया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

भरतपुर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan hindi latest news
विधायक विश्वेंद्र सिंह ने गांव नगला में किया खरंजे का लोकापर्ण

By

Published : Nov 8, 2020, 5:39 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग में कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह उपखंड क्षेत्र के गांव नगला फौजदार पहुंचे. जहां उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से निर्मित इंटरलॉकिंग खड़ंजा का लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कड़बी डालकर कब्जा किया हुआ है जिसके कारण गांव में विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है.

विधायक विश्वेंद्र सिंह ने गांव नगला में किया खरंजे का लोकापर्ण

किसानों और ग्रामवासियों ने चंबल के पानी की उपलब्धता में आ रही परेशानियों और गुड़गांव कैनाल से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की बात कही. जिस पर कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा.

विश्वेंद्र सिंह ने सरकारी जमीन पर लोगों की ओर से किए जा रहे अतिक्रमण की बात पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर किसी ने भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया तो वो तुरंत ही हटवाया जाएगा और लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें-गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल का बड़ा बयान, कहा- हमें स्वीकार नहीं विजय बैंसला का नेतृत्व

इस दौरान उन्होंने लोगों की अन्य समस्याओं के तुरंत निस्तारण करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस अवसर उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार, थाना प्रभारी हवा सिंह और चम्बल प्रोजेक्ट अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच और ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details