राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिजनों ने ढाई साल की बालिका के रेप का मामला करवाया दर्ज, पुलिस ने कहा-नहीं हुई रेप की पुष्टि

भरतपुर के कामां में एक बालिका के साथ दुष्कर्म होने का मामला माता-पिता ने दर्ज (Minor girl rape case in Bharatpur) करवाया. पुलिस जांच और मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई. पुलिस का कहना है कि तफ्तीश में पता चला कि गांव में पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें मासूम बच्ची के माता-पिता की ओर से पैसे की मांग की गई. पैसा ना देने पर झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है.

Minor girl rape case in Bharatpur
परिजनों ने ढाई साल की बालिका के रेप का मामला करवाया दर्ज, पुलिस ने कहा-नहीं हुई रेप की पुष्टि

By

Published : Apr 16, 2022, 6:52 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां थाना क्षेत्र में एक ढाई वर्षीय बालिका के माता-पिता ने पड़ोसी पर बच्ची का रेप करने का मामला दर्ज करवाया है. हालांकि मेडिकल और पुलिस जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई (Minor girl rape case in Bharatpur) है.

कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव के दंपत्ति अपनी ढाई वर्षीय मासूम को लेकर थाने पर पहुंचे और उन्होंने पड़ोसी व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इसके बाद बालिका का राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों से मेडिकल मुआयना कराया एवं आरोपी पक्ष को भी पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया. मासूम बच्ची आरोपी के साथ खेलने लग गई और उसकी गोदी में बैठ गई और ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि आरोपी ने बच्ची के साथ कोई हरकत की हो. आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि गांव में पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें मासूम बच्ची के माता-पिता की ओर से पैसे की मांग की गई. पैसा ना देने पर षड्यंत्र करके झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. अब तक की तफ्तीश में पुलिस मामले को झूठा मान रही है.

पढ़ें:Rape Case in Churu : दो सगे भाइयों ने किया दुष्कर्म, नाबालिग बालिका ने खाया जहरीला पदार्थ...हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details