भरतपुर. जिले में शनिवार देर रात को हुई बरसात और ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में रविवार सुबह कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों से मिलकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया.
भरतपुर: ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रभावित क्षेत्रों दौरा फसलों में करीब 70 से 80% तक नुकसान
खुद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह का मानना है कि जिले में फसलों में करीब 70 से 80% तक नुकसान हुआ है. वहीं, मंत्री ने जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को जिलेभर में फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है.
पढ़ें:Weather Update: पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
डीग-कुम्हेर के करीब आधा दर्जन गांवों का किया दौरा
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रविवार सुबह डीग-कुम्हेर के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. वहां किसानों से मिले और खेतों पर जाकर फसलों में हुए नुकसान का जायजा भी लिया. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि सरसों और गेहूं की फसलों में करीब 70 से 80% तक नुकसान हुआ है. इसके लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को आज से ही गिरदावरी कराने के निर्देश भी दे दिए हैं, ताकि किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा मिल सके.
पढ़ें:धौलपुर में कुदरत का कहर, सरसों, गेहूं और आलू की फसल को नुकसान
कृषि मंत्री से की मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बात
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में कृषि मंत्री से भी उन्होंने बात की है. सरसों में नुकसान ज्यादा हुआ है, खेतों में सरसों की फसल पकी हुई खड़ी है. ऐसे में बरसात और ओलावृष्टि से पकी हुई सरसों की फसल काफी हद तक झड़ गई है. वहीं जो सरसों की फसल कट गई थी उसमें भी भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल बरसात और ओलावृष्टि से पूरी तरह से गिर गई है. गौरतलब है कि शनिवार देर रात को जिलेभर में तेज हवा के साथ बरसात और ओलावृष्टि हुई. इससे जिले के अधिकतर क्षेत्रों में फसल को भारी नुकसान हुआ है.