राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, धड़ल्ले से बेची जा रहीं प्रतिबंधित वस्तुएं - डीग में कोरोना वायरस

भरतपुर के डीग में परचून की दुकान वाले धड़ल्ले से तंबाकू और गुटखा को ब्लैक में ओने पौने दामों में बेच रहे हैं. साथ ही डीग सब्जी मंडी में लोग लॉकडाउन का मजाक उड़ाते नजर आरहे है. यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है.

bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  भरतपुर में लॉकडाउन,  डीग में कोरोना वायरस
लॉकडाउन का मजाक

By

Published : Apr 25, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 24, 2020, 7:51 PM IST

भरतपुर.जिले के डीग में कोरोना वायरस की महामारी के बीच भी परचून की दुकान वाले धड़ल्ले से कोल्ड ड्रिंक बेच रहे हैं. साथ ही वहां के लोग लॉक डाउन का पालन करते भी नजर नहीं आ रहे है. साथ ही शाम होते ही दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान देते भी नजर आते है. वहीं पुलिस को आता देख कर शटर को डाउन कर देते हैं और पुलिस के जाने के बाद दोबारा यहीं रवैया चालू हो जाता है. लेकिन ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रशासन मुस्तैद नहीं है.

लॉकडाउन का नहीं किया जा रहा है पालन

पढ़ेंःलॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 306 अनाधिकृत वाहन जब्त, धारा 144 के उल्लंघन पर 18 व्यक्ति गिरफ्तार

ऐसा ही मामला डीग सब्जी मंडी में देखने को मिला है, यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है. यहां पर कोरोना वायरस की महामारी को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. वहीं प्रतिबंध तंबाकू गुटखा को भी ब्लैक में ओने पौने दामों में बेचा जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details