राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुलदीप हत्याकांड में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद करने करौली पहुंची भरतपुर पुलिस, पांचना बांध में की तलाश

कुलदीप जघीना हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए रिवॉल्वर को बरामद करने के लिए भरतपुर पुलिस रविवार को करौली पहुंची और पांचना बांध में तलाशी अभियान चलाया गया.

By

Published : Jul 23, 2023, 10:14 PM IST

Kuldeep Jaghina Murder Case
रिवॉल्वर बरामद करने करौली पहुंची भरतपुर पुलिस

भरतपुर. जिले के आमोली टोल प्लाजा पर 12 जुलाई को कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अब भरतपुर पुलिस हथियारों को बरामदगी में जुटी है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद फरार होने के बाद रिवॉल्वर करौली के पांचना बांध के पुल से नीचे फेंक दी थी. रविवार को पुलिस ने करौली पहुंच कर पांचना बांध के पुल के नीचे हथियार की तलाश की. लोकेंद्र समेत अन्य आरोपियों को साथ लेकर लेकर पुलिस करौली पहुंची थी.

जानकारी के अनुसार घटना के बाद हत्या के आरोपी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे. उसके बाद करौली जिले के पांचना बांध तक पहुंच गए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या में इस्तेमाल रिवॉल्वर को पांचना बांध के पुल से नीचे नदी में फेंक दिया था. पूछताछ के आधार पर रविवार को हलैना थाना प्रभारी ने क्यूआरटी एवं करौली पुलिस की मदद से मौके पर पहुंच कर रिवॉल्वर की तलाश की. पुलिस ने भारी भरकम चुंबक, गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम की मदद से रिवाल्वर की तलाश की, लेकिन देर शाम तक पुलिस रिवॉल्वर को नदी से बरामद नहीं कर सकी.

पांचना बांध में रिवॉल्वर की तलाश

पढे़ं :Kuldeep Jaghina Murder case: हमलावरों ने यूपी, एमपी, नोएडा व गुड़गांव में काटी फरारी, पूछताछ में किए कई खुलासे

पढ़ें :Kuldeep Jaghina Murder Case : जयपुर जेल में जान का खतरा, कुलदीप के पिता कुंवरजीत और विजयपाल को सेवर जेल में शिफ्ट करने की मांग

पढ़ें :Bharatpur Toll Plaza Firing : फिल्मी स्टाइल में बस में घुसे थे हथियारबंद बदमाश, घायल यात्री की जुबानी गोलीबारी की कहानी

यह थी घटना : गौरतलब है कि 12 जुलाई को कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को जयपुर जेल से रोडवेज बस में पेशी के लिए भरतपुर लाया जा रहा था. आमोली टोल प्लाजा पर सुबह 11.55 बजे जैसे ही रोडवेज बस रुकी, उसमें करीब 8-10 हथियारबंद हमलावर घुस गए और कुलदीप, विजयपाल व पुलिस पर फायरिंग कर दी. कुछ बदमाश बस के बाहर से भी फायरिंग कर रहे थे.

फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. हमले में मुलजिम कुलदीप जघीना की मौत हो गई, जबकि विजयपाल घायल हो गया. दो यात्रियों को भी गोली लगी. बाद में पुलिस ने पीछा कर चार आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया था. दो आरोपियों को आगरा से पकड़ लिया था. गुरुवार को तीन आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. अभी भी दो अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details