भरतपुर. डीग सर्किल के खोह थाना पुलिस ने रविवार को पुलिस पार्टी पर 8 महीने पहले फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
डीग कामां मार्ग पर स्थित पसोपा चौराहे के निकट मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर खोह थाना पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों का पीछा कर उनके कब्जे से लोडेड कट्टा 315 बोर व 315 बोर के कारतूसों से भरी हुई एक बेल्ट बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी धारा सिंह के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में अवैध हथियारों की विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा पुलिस उप अधीक्षक मदन लाल जेफ के मार्ग निर्देशन में उनके नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीछा कर पसोपा चौराहे के निकट दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा.