राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में महाराजा सूरजमल की 314वीं जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन - Bharatpur News

भरतपुर के डीग में गुरुवार को महाराजा सूरजमल की 314वीं जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि देश सेवा में उनके बलिदान को देश आज की कीर्तिशेष के रूप में जानता है.

महाराजा सूरजमल की 314वीं जयंती , Bharatpur News
कवि सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Feb 13, 2020, 9:30 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग कस्बे में गुरुवार को महाराजा सूरजमल की 314वीं जयंती पर ब्रज भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह थे. कार्यक्रम में कवियों ने महाराजा सूरजमल की वीरता, शौर्य और बलिदान से प्रेरित कविताएं सुनाकर आगुंतकों को जागरुक किया.

कवि सम्मेलन का आयोजन

सम्मेलन के दौरान पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा, कि महाराजा सूरजमल ने भरतपुर और राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत वर्ष में अपना परचम लहराया था. उन्होंने बताया कि महाराजा सूरजमल के जनहित और देश सेवा में उनके बलिदान को देश आज भी वीर शिरोमणि व कीर्तिशेष के रूप में जानता है.

पढ़ें-स्पेशल: शहीद की बिटिया का जज्बा, Army ऑफिसर बनकर करना चाहती है देश सेवा

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को चंबल नदी का पानी मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जो इलाकें रह गई हैं, वहां भी एक सप्ताह के भीतर पानी पहुंचा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर जो समस्या आ रही है, इसका जल्द ही सामाधान किया जाएगा.

इस दौरान पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि डीग के तालाबों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से पानी लाने को लेकर चर्चा की जा रही है, जिन्हें बृज महोत्सव के पहले भर दिया जाएगा. उन्होंने डीग की जनता को चंबल के मीठे पानी के काम में लापरवाही पर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details